धर्मशाला में 31 अक्तूबर को होगा ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ का आयोजन
धर्मशाला में 31 अक्तूबर को होगा ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ का आयोजन
धर्मशाला, 26 अक्तूबर – अतिरिक्त उपायुक्त के.के.सरोच ने कहा कि भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर 31 अक्तूबर को धर्मशाला में ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर शहीद स्मारक धर्मशाला से प्रातः 11 बजे ‘‘रन फार यूनिटी’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सरोच ने कहा कि दौड़ में विभिन्न स्कूलों तथा कालेज के 250 बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने सभी से 31 अक्तूबर को प्रातः 10.30 बजे शहीद स्मारक पर एकत्र होने का आग्रह किया है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ 31 अक्तूबर को शहीद स्मारक से प्रातः 11 बजे से आरंभ होकर सर्किट हाऊस तक जाकर वापिस इसी रूट से होते हुए शहीद स्मारक में सम्पन्न होगी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त बालकृष्ण चौधरी, सहायक निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अंजू लता, प्राचार्य अमरनाथ, रोविन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।